न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। ऐलागाड के पास मलवा आ जाने से बंद पडा राष्ट्रीय राजमार्ग आठ घंटे बाद खुल गया। मार्ग बंद होने से आदि कैलाश पंचाचुली नारायण आश्रम आदि को आवागमन करने वाले सैकड़ो यात्रियों के साथ स्थानीय लोग भी फंसे रहे। ऐलागाड में 250 से अधिक गाड़ियां सड़क के दोनों और खड़ी रही। हिलवेज कंपनी ने जेसीबी लगाकर सड़क से मलवा हटाया इसके बाद आवागमन सुचारू हो सका। मार्ग खुल जाने से लोगों को राहत मिल गई है।