न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। आदि कैलाश यात्रियों का 32 सदस्यीय दल सोमवार को पिथौरागढ़ पहुंचा। महाराष्ट्र से आये यात्रियों का कुमाऊं मंडल विकास निगम प्रबंधक दिनेश गुरुरानी ने स्वागत किया। यात्रियों को हिमालय बचाओ अभियान की शपथ दिलाई गई साथ ही उच्च हिमालय में पौधारोपण के लिए पौधे उपलब्ध कराए गए। इस अवसर पर उत्तराखंड टूर एंड ट्रेवल्स के निदेशक लोकेश चंद शेर सिंह हर सिंह विजय बोरा सौरभ ख़ोलिया आदि मौजूद रहे।