न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। जाग उठा पहाड़ ने पिथौरागढ़ नगर में अचानक मतदाताओं की संख्या बढ़ने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा मतदाता सूची में बाहरी राज्यों और जिलों से आए लोगों के नाम जोड़े जा रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने इसकी जांच की मांग को लेकर पुतला दहन किया और पिथौरागढ़ को वनभूलपुरा नहीं बनने देने के नारे लगाए। देर शाम पुलिस ने गोपू महर को कोतवाली बुलाकर उन्हें समझाया और ऐसा न करने को कहा। आज जाग उठा पहाड़ के संयोजक गोपू महर के नेतृत्व में लोग केएमओयू स्टेशन में एकत्र हुए। उन्होंने बताया नगर के कुछ वार्डों में लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाता कम थे। अचानक वार्डों में हजारों की संख्या में मतदाता बढ़ गए हैं। उन्होंने मतदाता सूची में बाहरी राज्यों और जिलों से आए लोगों के नाम जोड़े जाने की बात कही हैं जिसकी जांच होनी चाहिए। यहां उन्होंने पिथौरागढ़ को वनभूलपुरा नहीं बनने देने के नारे लगाए। पुतला दहन करने वालों में सोनम पांडेय,पवन नाथ, विनय पांडेय, ललित धानिक, राकेश कुमार,भूपेश जोशी, दीपक जोशी, दीपक भट्ट, ईश्वर भाट, विनीत पाठक सहित कई लोग मौजूद रहे। देर शाम पुलिस ने गोपू महर को थाने बुलाया। प्रभारी कोतवाल महेश चंद्र जोशी ने बताया उनको पोस्टर हटाने व इस तरह के काम न करने के लिए कहा, परंतु गोपू महर अपनी मांगों पर अड़े रहे, पूछताछ के कुछ देर बाद उनको छोड़ दिया गया।