न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पंकज पुरोहित के शनिवार को जिला न्यायालय भ्रमण के दौरान अधिवक्ताता चैंबर क्षेत्र में अधिवक्ताओं से वार्ता की। इस दौरान पैनल लायर मनोज कुमार जोशी ने हाई कोर्ट की बेंच 15 दिन पिथौरागढ़ तथा 15 दिन श्रीनगर गढ़वाल में संचालित किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इससे पर्वतीय क्षेत्र की जनता को सस्ता और सुलभ न्याय मिल सकेगा।