न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। स्कीइंग में नेशनल चैंपियन स्नो गर्ल मेनका गुंज्याल का शनिवार को धारचूला पहुंचने पर नागरिक अभिनंदन हुआ। सामुदायिक पुस्तकालय के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट के प्राचार्य डॉक्टर अतुल चंद्र ने उन्हें सम्मान पत्र और ताइक्वांडो की इंटरनेशनल चैंपियन उपासना बिष्ट ने शाल ओढ़ाकर मेनका का स्वागत किया। सामुदायिक पुस्तकालय की स्थानीय कमेटी सदस्य असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर चंद्रा नबियाल ने बताया कि मेनका ने इस वर्ष तीन नेशनल इवेंट में गोल्ड और सिल्वर मेडल प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।12 मई से 22 मई तक उन्होंने रूस में आयोजित इंटरनेशनल ट्रेंनिंग कैंप में भागीदारी की। सामुदायिक पुस्तकालय के जनक जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा धारचूला में यह पहला आयोजन है भविष्य में सफल हस्तियों को इसी तरह सम्मानित कर युवा पीढ़ी में उमंग भरने का कार्य किया जाएगा।