न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। कनालीछीना पुलिस ने घर से नाराज होकर गई नाबालिग को बरामद कर परिजनों को सौपा। जिसके लिए परिजनों ने पुलिस का आभार जताया। पीपली निवासी एक व्यक्ति ने पीपली चौकी में तहरीर दी थी कि उनकी नाबालिग लड़की घर से नाराज होकर बिना बताए कहीं चली गई है। जिसका कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है। यहां नियुक्त हेड कांस्टेबल प्रहलाद महर ने इसकी सूचना कनालीछीना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष कनालीछीना दिनेश चंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नाबालिग को चेकिंग के दौरान बरामद कर उसे परिजनों को सौपा।