न्यूज आई एन
पिथौरागढ़। उत्तराखंड में निजी वाहनों को टैक्सी के रूप में संचालित किए जाने पर टैक्सी यूनियन महासंघ ने कड़ा आक्रोश जताया है।यूनियन के महासचिव नवल किशोर ने कहा है कि चार धाम यात्रा, आदि कैलाश यात्रा में निजी वाहन टैक्सी के रूप में संचालित किये जा रहे हैं। इससे राज्य और केंद्र सरकार दोनों को नुकसान हो रहा है। साथ ही यात्रियों के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है। इस तरह की मनमानी से बैंकों से लोन लेकर टैक्सी चला रहे लोगों की आजीविका भी प्रभावित हो रही है। प्राइवेट वाहनों को टैक्सी के रूप में संचालित करने वालों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं किए जाने पर महासंघ ने चक्का जाम की चेतावनी दी है। इस संबंध में महासंघ की ओर से परिवहन सचिव और डीएम को ज्ञापन भेजा गया है।