न्यूज आई एन
पिथौरागढ़। ऑपरेशन स्माइल के तहत पिथौरागढ़ पुलिस का जन जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान कोतवाली पिथौरागढ़ में गुमशुदा एक बालिका को बरामद कर परिजनों से मिलाया। एएचटीयू टीम ने जीआईसी बड़ाबे में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी। इसके अतिरिक्त टीम ने बाल विवाह की रोकथाम के लिए अक्षय तृतीया को मंदिरों में होने वाले विवाह कार्यक्रमों में नजर रखते हुए पूछताछ की। ऑपरेशन स्माइल टीम और कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने छह मई को घर से लापता एक 14 वर्षीय की बालिका सकुशल बरामद कर परिजनों से मिलाया। एसपी रेखा यादव का कहना है कि अभियान जारी रहेगा।