न्यूज़ आईएन
खटीमा/रूद्रपुर। क्षेत्र के जसपुर की पतरामपुर चौकी की बैरक में बाहरी लोगों को बुलाकर शराब पार्टी करने के बाद शराब के नशे में लोगों से उलझना और धक्का मुक्की करने के मामले में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने चौकी इंचार्ज सहित चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
ऊधमसिंह नगर ज़िले की जसपुर कोतवाली के पतरामपुर चौकी की बैरक में बाहरी लोगों को बुलाकर शराब पार्टी करने के बाद शराब के नशे में लोगों से उलझना और धक्का मुक्की करने के मामले में एसएसपी ने कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने शराब के नशे में पाए गए सिपाही सचिन कुमार को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही मौके से भागे दूसरे सिपाही सुभाष चौधरी और हंगामे में बीच बचाव नहीं करने पर मुंशी अनिल को सस्पेंड किया गया है। इसके अलावा एसएसपी ने तीन दिन से रूद्रपुर में ट्रेनिंग के बाद बिना किसी उच्च अधिकारी की इजाज़त लिए चौकी वापस नहीं पहुँच रहे चौकी इंचार्ज संदीप शर्मा को भी सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि इस तरह की घोर चिंताजनक मामले को बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने इस मामले में चारों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
मृदुल पांडेय
खटीमा।