न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। प्रदेश में 246 नए एमबीबीएस चिकित्सकों की तनाती हो गई है। स्वास्थ्य महानिदेशालय ने मार्च 2024 में पास आउट बांडधारी चिकित्सकों की सूची सभी नौ पर्वतीय जनपदों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को तैनाती के लिए सौंप दी है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को नये चिकित्सकों की तैनाती प्राथमिकता के आधार पर पर्वतीय क्षेत्र के स्वास्थ्य केदो और चार धाम यात्रा मार्ग पर करने के निर्देश दिए हैं। चिकित्सकों की तैनाती के लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति ली गई थी। नये चिकित्सकों की तैनाती में गढ़वाल मंडल को 161 कुमाऊं मंडल को 85 चिकित्सा मिले है। पौड़ी जनपद में 38, टिहरी में 53 चमोली में 30 ,उत्तरकाशी में 10 रुद्रप्रयाग में 30 पिथौरागढ़ में 27 चंपावत में तीन अल्मोड़ा में 33 और बागेश्वर में 22 चिकित्सकों की तैनाती हुई है। बांडधारी चिकित्सकों को प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में 5 साल तक सेवाएं देनी अनिवार्य है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने उम्मीद जताई है चिकित्सकों की तैनाती से स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर होगी तथा आम लोगों को राहत मिलेगी।

error: Content is protected !!