न्यूज आई एन

पिथौरागढ़। वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत गुंजी गांव में सीवर लाइन का निर्माण करने की मांग को लेकर लोगों ने डीएम रीना जोशी को ज्ञापन दिया। उन्होंने गुंजी गांव के भूमिहीन लोगों को जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है। जिससे वह रोजगार कर सके।
बुधवार को च्यंगमा गुंजी सहकारी समिति के लोग कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम रीना जोशी से मुलाकात की, साथ ही ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि गांव में अधिकतर शौचालय बने हुए हैं। इसीलिए सीवर लाइन का निर्माण करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण तवाघाट-लिपुलेख सड़क के निर्माण के दौरान गुंजी गांव के अधिकतर गांवों के ग्रामीणों की जमीन कट गई है। जिस कारण कई लोग भूमिहीन हो गए हैं। वर्तमान में गुंजी गांव में कई बेनाप भूमि है। उन्होंने भूमिहीन लोगों को जमीन उपलब्ध कराने जिससे वह भविष्य में होम स्टे और अन्य कार्य कर रोजगार शुरू कर सके। डीएम से मिलने वालों में सेवानिवृत्त आईजी केएस गुंज्याल, डीएम गुंज्याल, किरन गुंज्याल, हीरा गुंज्याल सहित कई लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!