न्यूज आई एन
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में सात वर्षों से फरार चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
विशु कुमार निवासी सूरतनगर, बहादुर गढ़ जिला झज्जर हरियाणा, हाल निवासी 112 मो. योगमाया पहाड़गंज स्वामी तार्थ नगर दिल्ली के खिलाफ कोतवाली पिथौरागढ़ में वर्ष 2017 में शराब तस्करी के मामले में धारा- 60 आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया। वह 24 अक्तूबर 2018 को न्यायालय से मफरूर घोषित किया गया था। जिसके गिफ्तारी के लिए 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ राजेश यादव, एसओजी प्रभारी और साइबर सेल मनोज पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने विशु कुमार को सर्विलांस सेल की मदद से दिल्ली से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में एसआई जावेद हसन, अपर एसआई आकिल सिद्दगी सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे।