न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। पुलिस ने पत्नी के साथ मारपीट करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने और उत्पात मचाने वाले 71 लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। 112 नंबर के माध्यम से अस्कोट पुलिस को सूचना मिली कि लोहाघाट के ओली गांव निवासी नवल किशोर ओली हाल निवासी सिंघाली अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा है। मौके पर पहुंची ओगला चौकी पुलिस ने धारा-151 में मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार किया। एसपी रेखा यादव का कहां की आगे भी अभियान जारी रहेगा।