न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। राजकीय इंटर कॉलेज थरकोट में बुधवार को विश्व रेड क्रॉस डे मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य बृजमोहन जोशी और बीसी पाठक ने किया इस अवसर पर रेड क्रॉस प्रभारी प्रवक्ता राजेंद्र पांडे ने रेड क्रॉस की इस वर्ष की थीम मानवता को जीवित रखना है पर विस्तार से बच्चों को बताया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के बीच पेंटिंग भाषण प्रतियोगिता कराई गई। पेंटिंग प्रतियोगिता में ईशा रावल ने पहला मनजीत नेगी, हिमानी बोरा ने दूसरा जिया धोनी, साहिल रावल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में अंशिका मनजीत ईशा हिमानी अव्वल रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय जोशी ने किया।