न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। नगर के विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों के लिए एक दिवसीय क्षमता वर्धन प्रशिक्षण कार्यशाला सोर वैली पब्लिक स्कूल में कराई गई। कार्यशाला में केंद्रीय विद्यालय लोहाघाट के पूर्व प्रधानाचार्य बी डी ओली ने शिक्षकों को बाल मनोविज्ञान और लर्निंग आउटकम्स एंड पेडागोजीज पर महत्वपूर्ण जानकारियां दी। विद्यालय की प्रबंधक डॉक्टर उमा पाठक ने कहा की क्षमता वर्धन का यह प्रशिक्षण शिक्षकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य लीलावती जोशी समन्वयक कुशल सिंह मौजूद रहे। संचालन मंजू रजवार ने किया। प्रशिक्षण में 40 से अधिक शिक्षक शामिल रहे।