न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। प्रदेश के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। सरकार ने प्राथमिक शिक्षकों की सेवा नियमावली में संशोधन करते हुए शिक्षकों की भर्ती के लिए बीएड की बाध्यता समाप्त कर दो वर्षीय डीएलएड को मंजूरी प्रदान कर दी है। सरकार के इस फैसले से 3600 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को बेसिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने के निर्देश दे दिये है। विभागीय मंत्री डॉ रावत ने बताया कि प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी होते ही प्रदेश के प्राथमिक विद्यालय में रिक्त शिक्षकों के सभी पद भर लिए जाएंगे इससे शिक्षा व्यवस्था सुधार करने में मदद मिलेगी। उन्होंने भर्ती के लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति लेते हुए शीघ्र उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को रिक्त पदों के सापेक्ष अधियाचन भेजने के निर्देश भी दे दिए हैं।

error: Content is protected !!