न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। जिलाधिकारी रीना जोशी ने वनाग्नि की घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वनों की सुरक्षा को लेकर नगर पालिका, ग्रामीण, वन तथा उसके निकटतम क्षेत्र के अंतर्गत किसी भी व्यक्ति द्वारा कूड़ा व अन्य अपशिष्ट पदार्थ एवं कृषि भूमि में पराली जलाना एक सप्ताह तक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाएगा। जिससे आग संबंधित घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा। साथ ही वनों को जलने से रोका जा सकेगा। उन्होंने उप जिलाधिकारी, तहसीलदारों, अधिशासी अधिकारियों, नगर पालिका एवं वन क्षेत्राधिकारी को उक्त कार्य की निगरानी एवं अनुपालन के निर्देश दिए हैं।

error: Content is protected !!