न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में अतिथि शिक्षकों का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा। जिले के अधिकांश दूरस्थ विद्यालयों में तैनात 550 अतिथि शिक्षक इस समय शिक्षा विभाग की रीढ बने हुए है। दूरस्थ विद्यालयों का परीक्षा परिणाम इस वर्ष बेहद उत्कृष्ट रहा है। माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनोज पांडे ने बताया कि अल्प मानदेय पर काम कर रहे अतिथि शिक्षकों ने विद्यार्थियों को हिंदी अंग्रेजी दोनों माध्यमों से पढ़कर परीक्षाओं के लिए तैयार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी, जिसका परिणाम इस बार जिले का बोर्ड परीक्षा सर्वाधिक रहने के रूप में सामने आया है।

error: Content is protected !!