न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। ऑपरेशन स्माइल के तहत पुलिस ने चार माह से गुमशुदा नाबालिग लड़की को टनकपुर से बरामद किया। पुलिस ने उसे सीडब्लयूसी में पेश कर परिजनों को सौंप दिया है।कोतवाली धारचूला में एक व्यक्ति ने 11 जनवरी 2024 को 16 साल की नाबालिग के गुमशुदा होने की तहरीर दी थी। ऑपरेशन स्माइल, एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक सतवीर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एसआई मेघा शर्मा ने नाबालिग को टनकपुर से बरामद किया। नाबालिग को सीडब्लूसी में पेश करने के बाद उसकी काउंसिलिंग की गई। जिसे बाद नाबालिग को सुरक्षा की दृष्टि से वन स्टॉप सेंटर को सौंप दिया है।