न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष विक्रम दानू ने बुधवार को अपर जिला अधिकारी से मुलाकात की। उन्होंने जोशा गांव के तोक जवारपानी का भूगर्भीय निरीक्षण शीघ्र कराने आपदा प्रभावित सपना देवी को मुआवजा देने मदकोट क्षेत्र के अंतर्गत काटी गई विभिन्न सड़कों के लिए ली गई भूमि का मुआवजा किसानों को दिए जाने की मांग की। इस संबंध में अपर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन सौंपने वालों में उपाध्यक्ष लक्ष्मण विश्वकर्मा भी मौजूद रहे।