न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा आज हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं हाईस्कूल में गंगोलीहाट के जेबीएसजी इंटर कालेज से परिक्षा देने वाली प्रियांशी रावत ने टॉप किया है प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक यानी 100% अंक प्राप्त कर हाईस्कूल की परीक्षा में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इनकी शिक्षा साधना इंटर कॉलेज बेरीनाग से हुई, यह दो भाई बहन हैं, इनके पिता पूर्व सैनिक व बेरीनाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष हैं। मां ग्रहणी है हाई स्कूल टॉप करने पर बेरीनाग क्षेत्र में खुशी की लहर है, इंटरमीडिएट में पीयूष खोलिया विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधाम रोड अल्मोड़ा के छात्र व कंचन जोशी एचजीएसएसवीएमआईसी कुसुमखेड़ा हल्द्वानी की छात्रा ने 500 में से 488 अंक प्राप्त कर श्रेष्ठ सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।