न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ। किशोर न्याय बोर्ड और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की बैठक सोमवार को न्यायालय परिसर में संपन्न हुई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव विभा यादव और किशोर न्याय बोर्ड की प्रधान मजिस्ट्रेट पूनम टोडी की मौजूदगी में हुई बैठक में किशोर न्याय अधिनियम 2015 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। गोष्ठी में पिथौरागढ़ जनपद में किशोरों के लंबित मामलों पर भी चर्चा की गई। गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में बनाए गए सेल के बारे में भी मौजूद लोगों को अवगत कराया गया।

error: Content is protected !!