न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। गुमशुदा लोगों की तलाश के लिए पुलिस ऑपरेशन स्माइल अभियान फिर शुरू करेगी। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बताया कि अभियान 1 मई से शुरू होगा और 30 जून तक चलेगा। सोमवार को जिला स्तर पर आयोजित गोष्ठी में ऑपरेशन स्माइल टीम और अन्य टीमों के साथ समनवय गोष्ठी आयोजित की। उन्होंने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए सर्चिंग टीम और टेक्निकल टीम बनाई गई है। गुमशुदाओं का डाटा उपलब्ध करा दिया गया है। जिसके आधार पर गुमशुदा लोगों की खोजबीन की जाएगी। उन्होंने सभी टीमों को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।