


न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। भारतीय स्टेट बैंक से सेवानिवृत रघुनाथ सिंह रावत अपने स्वर्गीय पिता गोविंद सिंह रावत और स्वर्गीय माता श्रीमती बेलमती देवी की स्मृति में राजकीय प्राथमिक विद्यालय सरमोली के तीन होनहार छात्रों को छात्रवृत्ति देंगे। विद्यालय के टॉपर सपना, सिमरन और मोहित को छात्रवृत्ति के लिए चुना गया है। अभियान को शुरू करने वाले जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने बताया की मुनस्यारी से बाहर रहने वाले सक्षम लोग इस अभियान से प्रभावित होकर अपने गांव व माटी से जुड़ रहे हैं, अन्य लोगों से भी संपर्क कर इस अभियान से जुड़ने के लिए कहां जा रहा है।
