न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। धारचूला तहसील बलुवाकोट के तोक थोड़ा निवासी गोविंद राम पुत्र स्वर्गीय रुकुम सिंह की तूफान के कारण संतुलन बिगड़ जाने से खाई में गिर जिसने से मौत हो गई है। बलुवाकोट के क्षेत्र पंचायत सदस्य पुष्कर राम ने बताया शनिवार देर रात तक गोविंद मजदूरी कर घर वापस नहीं लौटा, रविवार सुबह ढूंढ खोज करने पर उनका सामान व मोबाइल खाई में पड़ा हुआ देखा गया। पुलिस व ग्रामीणों की मदद से शव को खाई से निकाला गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए धारचूला अस्पताल भेज दिया है, ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

error: Content is protected !!