


3 साल पहले रिटायर्ड हुए थे कलेक्ट्रेट से
न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। नगर से अपने गांव मजिरकांडा की ओर मोटरसाइकिल से जा रहे कलेक्ट्रेट से रिटायर्ड चालक राधेश्याम भट्ट को आर्मी की एक जिप्सी ने बुरी तरह ठोक दिया। दुर्घटना में चालक के हाथ की दो उंगलियां कट गई और पांव का लिगामेंट टूट गया। उन्हें नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घायल राधेश्याम भट्ट ने बताया कि वह बीती सांय बाजार से घर की ओर जा रहे थे। आर्मी सप्लाई गेट के पास अचानक आर्मी की एक जिप्सी तेजी से बैक होकर सामने आ गई और उन्हें टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर जा गिरे। इस घटना में उनकी दो उंगलिया कट गई। आर्मी वालों ने अपनी गलती मानने की बजाय उन्हें ही उनका उलटा हड़का दिया, और अस्पताल जाने को कह दिया। इसी दौरान पिथौरागढ़ से ड्यूटी कर वापस लौट रहे सेंट्रल बैंक के कर्मचारी कमलेश भट्ट ने उन्हें पहचान लिया और उन्हें अपने निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि घायल की ओर से रिपोर्ट मिली है। तत्काल पुलिस टीम मौके पर भेजी गई थी ,मौके पर कोई वाहन नहीं मिला घटनास्थल से कासनी तक के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। इस मामले में जल्द कार्रवाई की जाएगी इस संबंध में आर्मी को भी सूचना दे दी गई है। सेना के जवानों द्वारा अमानवता का व्यवहार करने पर मजिरकांडा और पिथौरागढ़ के लोगों में जबरदस्त आक्रोश है
