न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। नगर के आईटीडीए केल्क में देवभूमि शिक्षा केंद्र के निदेशक नीरज चंद्र जोशी की पुस्तक साइबर जागरूकता एवं सुरक्षा के द्वितीय संस्करण का आज विमोचन किया गया। जोशी ने बताया साइबर धोखाधड़ी के रोज नए मामले प्रकाश में आ रहे हैं उन्होंने धोखाधड़ी को रोकने के तरीकों को इस पुस्तक में बताया है। कार्यक्रम में अपहिल की डायरेक्टर दमयंती लोहनी, जगदीश लोहनी, बंशीधर, राजेंद्र बिष्ट कोऑर्डिनेटर नरेंद्र बिष्ट, महेश उप्रेती, हर्षवर्धन पंत, मुस्कान लोहनी आदि मौजूद रहे।