न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की प्रयोगशाला सहायक, उच्च शिक्षा विभाग की परीक्षाएं कल से शुरू होगी। तीन दिन चलने वाली इस परीक्षा के लिए जिले में 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा पूर्वाह्न 9:00 बजे से 11:00 बजे अपराह्न में 2:00 बजे से 5:00 बजे तक दो पालियों में कराई जाएगी। परीक्षा आयोजन के लिए मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार ने विभिन्न अधिकारियों सेक्टर मजिस्ट्रेटों केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने जिला अधिकारी सदर को परीक्षा अवधि के दौरान परीक्षा केदो में धारा 144 लगाने के निर्देश दिए। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को चेकिंग के बाद ही केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। समीक्षा अधिकारी हर्षित भट्ट ने भी परीक्षा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय के बाद किसी को भी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

error: Content is protected !!