न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। सीमांत जिले पिथौरागढ़ में जंगलों में आग की घटनाएं बढ़ती जा रही है। कनालीछीना विकासखंड के सतगढ़ गांव के कंचनपुर तोक में जंगलों की आग घरों तक पहुंच गई। जिससे तोक में रहने वाले डिगंबर कापड़ी, गणेश कापड़ी, चंद्रशेखर कापड़ी, लक्ष्मी दत्त कापड़ी की सूखी घास को किसी तरह युवाओं ने दूसरे स्थान पर पहुंचाकर बचाया। आग से सभी लोगों की बागवानी को काफी नुकसान पहुंचा है। लोगों का कहना है कि जंगलों में आग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। बावजूद इसके वन विभाग सोया हुआ है। उन्होंने आग से हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है। आग बुझाने वालों में नीरज कापड़ी,हिमांशु, गोपेश कापड़ी, रोहित , संजय कापड़ी, अंकित कापड़ी, कमल कापड़ी, दीपक कापड़ी सहित कई युवा मौजूद रहे।