न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। टैक्सी यूनियन व अन्य संगठनों की मांग पर तहसील प्रशासन ने मंगलवार से शर्त के साथ आदि कैलास और ओम पर्वत के लिए इनरलाइन परमिट जारी करने का निर्णय लिया है। शर्त के अनुसार उच्च हिमालय जाने वालों को स्वयं जिम्मेदारी लेनी होगी और इसके लिए एक लिखित पत्र तहसील प्रशासन को देना होगा। आदि कैलास टैक्सी यूनियन व व्यास घाटी टैक्सी यूनियन द्वारा आदि कैलास और ओम पर्वत दर्शन के लिए इनरलाइन परमिट की मांग की जा रही थी । यूनियनों का कहना था कि उच्च हिमालय में मौसम सामान्य है और लोग आदि कैलास और ओम पर्वत के दर्शन के इच्छुक है। इनरलाइन परमिट जारी नहीं होने से कोई भी नहीं जा पा रहा है। सोमवार को इस संबंध में एसडीएम मंजीत सिंह ,पुलिस कोतवाल व यूनियनों की बैठक हुई । जिसमें तहसील प्रशासन द्वारा शर्त के साथ इनरलाइन परमिट की स्वीकृति दी गई । प्रशासन ने कहा कि यात्रा में जाने वाले यात्री और टैक्सी मालिक को उच्च हिमालय जाने के लिए अपनी और अपने साथ ले जाने वाले लोगों की जिम्मेदारी स्वयं लेनी होगी । इस आशय का पत्र तहसील कार्यालय में देना होगा। किसी तरह की परेशानी होने पर उनकी स्वयं की जिम्मेदारी होगी ।

error: Content is protected !!