न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। ग्रामीण मानसिक स्वास्थ्य को लेकर संचालित किए जा रहे हैं नमन प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने की तैयारियां तेज हो गई है। प्रोजेक्ट के लिए निम्हांस की पांच सदस्यीय टीम पिथौरागढ़ पहुंच गई है। टीम में शामिल क्लीनिकल सोशल वर्कर मोहित शुक्ला ने बताया पायलट प्रोजेक्ट के तहत उत्तराखंड का मुनस्यारी विकासखंड और कर्नाटक का बेलूर तालुका चुना गया है, जहां चार चरणों में योजना चलेगी। पहले चरण में संसाधन निर्माण, दूसरे चरण में स्थिति विश्लेषण, तीसरे चरण में उपचार और अंतिम चरण में मूल्यांकन किया जाएगा। संसाधन निर्माण के लिए ऋषिकेश एम्स में प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में स्थिति विश्लेषण के लिए कार्य किया जा रहा है। इसके लिए जिला स्तरीय अधिकारियों से जानकारी एकत्रित की जा रही है। उन्होंने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर पूरे देश के लिए मानसिक स्वास्थ्य को लेकर योजना तैयार की जाएगी। इस दौरान असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर सिद्धार्थ दत्त सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर स्नेहा गुप्ता, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट मोनाली यादव, मेंटल हेल्थ एजुकेटर सुभाष एचजे और पिथौरागढ़ के मनोचिकित्सक डॉक्टर ललित भट्ट मौजूद रहे।