न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। शैक्षिक संवाद मंच द्वारा रचनाधर्मी बेसिक शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के साथ 22 अप्रैल की शाम 6 बजे कविता पर एक संवाद का आयोजन किया जाएगा। वरिष्ठ कवि एवं शैक्षिक दखल पत्रिका के संपादक महेशचंद्र पुनेठा अतिथि के रूप में रचनाकारों से कविता पर संवाद करते हुए अपने विचार व्यक्त करेंगे। यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजक शैक्षिक संवाद मंच के संस्थापक शिक्षक साहित्यकार प्रमोद दीक्षित मलय ने बताया कि मंच बेसिक शिक्षा में कार्यरत रचनाधर्मी शिक्षक-शिक्षिकाओं का स्वप्रेरित मैत्री समूह है जो विद्यालयों को आनंदघर बनाने के लिए काम कर रहा है। शिक्षक-शिक्षिकाओं में पढ़ने-लिखने की संस्कृति विकसित हो, इसके लिए मंच साहित्य की विभिन्न विधाओं पर शिक्षकों की रचनाओं के साझा संग्रह प्रकाशित कर रहा है।