न्यूज आई एन

खटीमा। नोजगे पब्लिक स्कूल (ट्विंकल मैम) मे कक्षा 9 वी के छात्र-छात्राओ द्वारा मतदान के प्रति लोगो को जागरुक करने के लिए नुक्कड नाटक का आयोजन किया। इस दौरान छात्र-छात्राओ ने लोकसभा चुनाव 2024 में 100 फीसदी मतदान का लक्ष्य रखा। छात्र-छात्राओे ने अपने ग्राम-सभाओं के प्रत्येक नागरिक को मतदान हेतु प्रेरित करने का संकल्प लिया।विद्यालय की प्रबन्धिका टिवंकल दत्ता द्वारा मतदान का महत्व समझाते हुए कहा कि देश के अमीर व गरीब दोनो वर्गो के व्यक्ति का एक समान मतदान का अधिकार है। और अपने मताधिकार का प्रयोग प्रत्येक नागरिक को करना चाहिए तथा प्रत्येक छात्र-छात्राओ को अपने अभिभावको एंव क्षेत्रवासियो का मतदान करने के लिए प्रेरित करें।विद्यालय के ऐओ डा विनय जैन ने बताया कि प्रत्येक मतदाता का अपना महत्व है एक वोट डालने से सरकार बनती है और एक वोट नही डालने से सरकार बनते हुए रह जाती है। इसलिए समाज के प्रत्येक नागरिक को मतदान करना चाहिए। इस अवसर पर विघालय उपप्रधानाचार्या शैफाली अग्रवाल , रमेश सिह रौतेला , जसविन्दर पाल कौर , लवली सुनील , प्रियंका जोशी, अमित शर्मा , विमला जोशी, ममता जोशी, गायत्री जोशी , सिमरन बंसल आदि मौजूद रहे।

मृदुल पांडेय

खटीमा।

error: Content is protected !!