न्यूज आई एन
खटीमा। सिटी कॉन्वेंट स्कूल में रामनवमी एवं दुर्गा पूजा उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छोटे छोटे बच्चे राम ,लक्ष्मण ,भरत शत्रुघ्न, हनुमान तथा देवी स्वरूप में अद्भुत दर्शन दे रहे थे जो आकर्षण का विशेष केंद्र था। कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक प्रवीण उपाध्याय, एकेडमिक डायरेक्टर, तिलक उपाध्याय, प्रधानाचार्य अमित रोनाल्ड चौहान तथा उपप्रधानाचार्य कैलाश चंद्र पांडेय का तिलक लगाकर बच्चों ने स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान तथा दुर्गा माता के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किए। विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसमें भजन,आरतियां,धार्मिक नृत्य आदि शामिल रहे। प्रारंभ में बच्चों ने राम के जन्म से संबंधित चौपाई सुनाई। कार्यक्रम में बच्चों ने रामनवमी के महत्व पर अपने अपने विचारों को रखा। वहीं कुछ बच्चों ने रामनवमी से संबंधित स्वरचित कविताएं भी सुनाई।
प्रधानाचार्य अमित रोनाल्ड चौहान ने बच्चों को प्रभु राम के आदर्शों को आत्मसात करने और उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने की आवश्यकता बताई।कहा कि प्रभु राम का जीवन और रामायण संबंधों पर आधारित है। उन्होंने कहा कि किसके साथ हमारा कैसा संबंध होना चाहिए, इस बात की सीख प्रभु राम के जीवन से मिलती है। इस अवसर पर समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

मृदुल पांडेय
खटीमा।

error: Content is protected !!