न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। जनपद के सभी मतदेय स्थानों पर पीडीएमएस सिस्टम से निगाह रखी जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शिव कुमार बरनवाल की मौजूदगी में पीडीएमएस में तैनात कार्मिकों को मास्टर ट्रेनर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। डॉ.बरनवाल ने बताया कि चारों विधानसभाओं की निगरानी के लिए पांच-पांच टीम बनाई गई हैं जिनमें तीन-तीन कार्मिक नियुक्त किए गए हैं ,जिन्हें 20 कंप्यूटर उपलब्ध कराए गए हैं, जो जिला कार्यालय सभागार में स्थापित है। टीमें प्रत्येक दो-दो घंटे की सूचना देने का कार्य करेंगी।