न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष के पति एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र बोहरा पर जिला पंचायत के अभियंता अनिल जोशी ने धमकाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कोतवाली में दी गई रिपोर्ट में कहा है कि वीरेंद्र बोरा उन पर कुछ पत्रावलियों पर दस्तखत करने के लिए दबाव बना रहे हैं, जबकि पत्रावली अभी पूरी नहीं है। वर्तमान में वह सेक्टर मजिस्ट्रेट का कार्य भी देख रहे हैं। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच उप निरीक्षक शंकर सिंह रावत को दी गई है । इधर वीरेंद्र बोरा ने कहा कि उन पर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद है। अभियंता आम जनता के हितों से जुड़े मामलों को लटका रहे हैं वे स्वयं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रहे हैं। काम नहीं होने से जनप्रतिनिधि के तौर पर जनता उनसे जवाब मांग रही है।