न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारत और नेपाल के बीच आवागमन के लिए बने 11 पुल सांय 6:00 बजे बंद हो गए। पुलों पर तैनात एसएसबी के अधिकारियों की देखरेख में अगले 72 घंटे के लिए सील लग चुकी है, झूलाघाट, डोणा, द्वालीसेरा, जौलजीवी और बलुवाकोट पुल के साथ ही एसएसबी की 11वीं वाहिनी के अंतर्गत आने वाले धारचूला, बड़गांव, रौंगती, मलघाट, गस्कू, सीतापुल को बंद कर दिया गया है। पुल 19 अप्रैल को मतदान समाप्ति के बाद खुलेंगे। पुल बंद हो जाने से भारत नेपाल के बीच आवागमन बंद हो गया है। अगले तीन दिनों तक नेपाल से लगे भारतीय कस्बों में सुनसानी छाई रहेगी। आपातकालीन स्थिति में पुलों को खोला भी जा सकेगा।