न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। 19 अप्रैल को होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी रीना जोशी और पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने चुनाव में तैनात कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान चुनाव ड्यूटी व्यवस्था की समीक्षा भी अधिकारियों ने की। जिले की चार विधानसभाओं को 17 जोन 119 सेक्टर में बांटा गया है। इनमें दो सुपर जोनल पुलिस अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली और पुलिस उपाधीक्षक अविनाश वर्मा को तैनात किया गया है। जिले की चार विधानसभा में कुल 566 मतदान केंद्र 611 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। जिलेभर में 2415 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे।