
न्यूज आई एन
खटीमा। क्षेत्र के बिगराबाग स्थित सरस्वती एकेडमी स्कूल में नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से कक्षा तीन तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राएं नवदुर्गा के रूप में तैयार दिखी। उनके नव दुर्गा रूप को देख कर ऐसा प्रतीत होता था मानो साक्षात देवी का रूप उन में प्रकट हुआ है। तत्पश्चात विद्यालय की चेयरपर्सन ज्योति पाल व प्रधानाचार्य रामयश ने देवियों के चरण धोकर उन्हें टीका चंदन पुष्प चढ़ाकर आरती की। पूरे विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को बच्चों ने मिलकर भजन गाए। जिससे संपूर्ण विद्यालय का वातावरण भक्तिमय हो गया। वहां पर उपस्थित सभी लोग मां की भक्ति में डूबे दिखाई दे रहे थे। भजन व आरती के पश्चात संपूर्ण विद्यालय परिवार ने माता का जयकारा लगाते हुए प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान समस्त शिक्षक – शिक्षिका सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।मृदुल पांडेय
खटीमा।