न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। कांग्रेस ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। डीडीहाट कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सौरव मर्तोलिया की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने चौंदास घाटी के अंतर्गत आने वाले पांगू, छलमा छिलासो, सिर्खा, रूंग सिर्दाग आदि गांवों में पार्टी प्रत्याशी प्रदीप टम्टा के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान संदीप वर्मा, जीतू वर्मा हिमांशु हंयाकी, अनिल खुन्नू अरविंद खैर विनोद आगरी सोनू कुमार आदि मौजूद रहे।