न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। भीमताल से कोटगाड़ी मंदिर पांखू दर्शनों के लिए आए श्रद्धालुओं की कार धूल सेवा के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गई धौलछीना शेराघाट के बीच कसान बैंड के पास हुई दुर्घटना में 65 वर्षीय रेखा उप्रेती निवासी तल्लीताल नैनीताल की मौत हो गई। वाहन में सवार आइटीबीपी जवान 55 वर्षीय प्रमोद चंद्र पंत, 52 वर्षीय दीपा पंत निवासी जवाहर नगर पंतनगर उधम सिंह नगर और सुषमा पंत उम्र 50 वर्ष निवासी डांट भीमताल गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष सुशील कुमार मौके पर पहुंचे काफी मशक्कत के बाद घायलों और मृतक को कैसे बाहर निकल गया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं लग सका है।