न्यूज़ आई एन
चंपावत।, दादी के अंतिम संस्कार में रामेश्वर घाट गया पोता नदी में नहाने के दौरान डूब गया। मिली जानकारी के अनुसार बाराकोट विकासखंड के रेगडू क्षेत्र के ग्राम राई के रहने वाले नरेश राम की माता देवकी देवी का सोमवार को निधन हो गया। उन्हें अंतिम संस्कार के लिए रामेश्वर घाट ले जाया गया। अंतिम संस्कार में शामिल होने उनका पोता 20 वर्षीय संदीप कुमार भी आया था वह अपने दोस्त रवि के साथ नदी में नहा रहा था इसी दौरान गहरे पानी में डूब गया। स्थानीय लोगों और ग्रामीणों की मदद से संदीप को बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी अरविंद कुमार भी मौके पर पहुंच गए। संदीप को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर बीना मेलकानी ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ी हुई है। बताया गया है कि कुछ वर्ष पूर्व संदीप के छोटे भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक के शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।