न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। उच्च हिमालय को जोड़ने वाले रसगाड़ी का झूला पुल टूट जाने से माइग्रेशन करने वाले परिवार परेशान है। मल्ला जोहर संघर्ष समिति के अध्यक्ष राम सिंह धर्म सत्तू ने कहा कि माइग्रेशन वाले परिवार इसी झूला पुल से अपने जानवरों को लेकर गांव में पहुंचते हैं। रोड निर्माण के चलते यह पुल टूट गया है, जिससे माइग्रेशन करने वाली परिवार खासे परेशान है उन्होंने जिला अधिकारी, सीमा सड़क संगठन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को ज्ञापन भेज कर अविलंब पुल का निर्माण कराए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पुल निर्माण जल्द शुरू नहीं होता है तो मल्ला जौहार के ग्रामीण चुनावों का बहिष्कार करेंगे।