न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। जिले के दूरस्थ गांव अमतड़ी में मोबाइल टावर लगाने का कार्य शुरू हो गया है। नेपाल सीमा से सटे इस गांव में मोबाइल नेटवर्क नहीं आने से परेशान ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी थी। ग्राम प्रधान चंद्रकला बोहरा ने बताया कि दूरसंचार विभाग ने उन्हें पत्र भेजकर कहा है कि टावर लगाने का कार्य दो माह में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय पर टावर नहीं लगा तो ग्रामीण फिर आंदोलन को वाद्य होंगे। फिलहाल ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का फैसला वापस ले लिया है। इससे पूर्व ग्रामीणों ने टावर की मांग को लेकर विधानसभा चुनाव का भी बहिष्कार किया था।