न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पहली मतदान पार्टी मंगलवार को रवाना की जाएगी। जिलाधिकारी रीना जोशी ने बताया कि धारचूला विधानसभा के अंतर्गत कनार बूथ के लिए मंगलवार को 10:00 बजे डिग्री कॉलेज से पोलिंग पार्टी को रवाना किया जाएगा। पार्टी बरम में रात्रि विश्राम करने के बाद अगले रोज 18 किलोमीटर का पैदल सफर कर कनार बूथ पर पहुंचेगी। इस बूथ पर कुल 557 मतदाता है।