न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। व्हाट्सअप पर नाबालिग लड़की का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को कोतवाली अस्कोट पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। बीती 17 मार्च को एक व्यक्ति ने अस्कोट में तहरीर दी कि अज्ञात व्यक्ति ने उनकी नाबालिग भतीजी का आपत्तिजनक वीडियो वायरल किया है। तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली में धारा 504/506 और पोक्सो और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अस्कोट पीसी जोशी ने आरोपी दीपक कुमार निवासी ग्राम चौखुना राईआगर को गिरफ्तार किया। उसके पास से घटना में प्रयोग किया गया मोबाइल भी बरामद हुआ है।