न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। जिला निर्वाचन अधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी एवं पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने संयुक्त रूप से सोमवार को एलएसएम डिग्री कॉलेज में चार विधानसभाओं के स्ट्रांग रूम, चुनाव के दौरान प्रयुक्त होने वाली सामग्री वितरण, मतदान पार्टी की रवानगी, बैरिकेडिंग,फर्नीचर,खानपान व्यवस्था आदि का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं को समय से दुरुस्त करने के दिए दिशा-निर्देश। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 19 अप्रैल को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने हेतु 16, 17 एवं 18 अप्रैल से मतदान पार्टियों की रवानगी डिग्री कॉलेज से प्रारंभ होगी।