न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। नगर के रई धनौड़ा क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। दो रोज पूर्व घर के बाहर खड़ी एक बाइक से कार सवार युवकों ने तेल चुरा लिया। तेल चुराने के साथ ही युवक मोटरसाइकिल में तोड़फोड़ भी कर गये। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। क्षेत्रवासी आज थाना कोतवाली पहुंचे और कोतवाल को ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया है कि लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोग परेशान और दहशत में है। क्षेत्र वासियों ने अविलंब चोरों का पता लगाए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में दिनेश कापड़ी, दीपक पांडे, जितेंद्र पांडे, हरीश धामी नफीस अहमद आदि शामिल थे।