न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। राजकीय इंटर कालेज पीपलकोट में चुनावी साक्षरता क्लब के छात्रों द्वारा मतदान जागरूकता रैली निकाली गई। छात्रों ने बैनर, पोस्टर, स्लोगन आदि के माध्यम से मतदाताओं को 19 अप्रैल को अपने मतदान केंद्रों में जाकर वोट डालने को प्रेरित किया। प्रधानाचार्य मोहन चंद्र पाठक ने मतदाता शपथ दिलाई। उन्होंने छात्रों से कहा कि अपने घर एवं आस पड़ोस में मतदाताओं को जागरूक करें।