न्यूज़ आई एन

चंपावत। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोहाघाट के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए पार्टी प्रत्याशी अजय टम्टा को भारी मतों से विजयी बना कर संसद भेजने की अपील की। रक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पहले सीमांत के गांवों को अंतिम गांव कहती थी लेकिन पीएम मोदी ने सीमा के गांवों को प्रथम गांव कहा। साथ ही तय किया कि विकास का काम पहले गांव से होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड शौर्य और पराक्रम की धरती है। यहां का जवान बड़ी संख्या में सेना में भर्ती होना चाहता है। भारत पड़ोसियों के साथ अच्छे रिश्ते बना कर रखना चाहता है। यहां सांसद प्रत्याशी अजय टमटा, कार्यक्रम संयोजक पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, महामंत्री मुकेश कलुखड़िया, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, तीरथ सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा समेत कई नेता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!